• Wed. Nov 13th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BIHAR कभी भी मेरी हत्या हो सकती है

ByNews Editor

Oct 28, 2024
BIHARBIHAR

BIHAR ‘कभी भी मेरी हत्या हो सकती है

 लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

BIHAR
BIHAR

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल करने वाले ने दावा किया है कि पप्पू यादव के कई ठिकानों की की लगातार रेकी हो रही है. पप्पू ने अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.

BIHAR
BIHAR

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव ने इस संबंध में बिहार पुलिस से शिकायत की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना के बारे में जानकारी दी है. पप्पू ने गृह मंत्रालय से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग  की है. पप्पू का कहना था कि अभी मुझे ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. लेकिन लगातार धमकियां मिलने से जान को खतरा है. यदि सिक्योरिटी नहीं बढ़ाई गई तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है.  पप्पू यादव ने कहा, मुझे लॉरेंस गैंग से धमकियां मिल रही हैं और मेरी हत्या हो जाती है तो सरकार जिम्मेदार होगी. पप्पू ने हर जिले में अपने लिए पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थल पर सख्त सुरक्षा की भी मांग की है.

 

पप्पू का कहना था कि देश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मैंने राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोध किय जिसके कारण गैंग के प्रमुख ने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. लेकिन सरकार सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है. लगता है कि मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे. पप्पू ने चिट्ठी में यह भी बताया कि इससे पहले भी मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्योंपर हमला हुआ है. कई बार नेपाल के माओवादी संगठन समेत कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. मैं ऊपर वाले की कृपा से बचता रहा.

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी

BIHAR
BIHAR

Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *