bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

0
bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

bihar gaya जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

bihar gaya केंद्रीय कारा गया का निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री आशीष कुमार अग्निहोत्री के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

bihar gaya  जज ने कारा में स्वच्छता, साफ-सफाई, शौचालय की स्थिति, पानी की आवश्यकता जैसे मूलभूत सुविधाओं के संबंध में फीड बैक लिया और कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश जेल प्रसाशन को दिया।

bihar gaya जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने महिला बैरक में महिला बंदियों को कारा में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत पूछताछ किया। उन्होंने पुरुष वार्डों का निरीक्षण कर कैदियों की समस्याओं को सुना। किशोर कैदियों को चिन्हित कर उसकी लिस्ट अविलम्ब प्राधिकार को सौंपने का निर्देश दिया।

bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण
bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

bihar gaya जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल अस्पताल वार्ड एवम रसोईघर के निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को अविलम्ब दूर करने और इसमें बेहतर सुधार करने का दिशानिर्देश जेल प्रसाशन को दिया।साथ ही कारा में पीने के पानी, कैदियों की शिक्षा एवं उनके मनोरंजन आदि को बेहतर करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।*
उन्होंने जेल लिगल एड क्लिनिक द्वारा बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के संबंध में पूछताछ किया।

bihar gaya मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट विजय अरोड़ा एवम जेलर राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड bihar gaya
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

https://x.com/i/status/1794987641672184154

अजमेर
हीरालाल नील
सीखने के 3 तरीकों में से किसी एक का मूल्यांकन करके आगे बढ़ना होगा – डा. सोनिया*

मगरा मेवाड़ विकास संस्था जवाजा की ओर से पंकज गोयल अहमदाबाद के सौजन्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में जीनियस लाइफ चेंजर का प्रयोगिक कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम के ब्यावर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक निरंतर के संस्थापक एवं कवि राम प्रसाद कुमावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रमअध्यक्षता मगरा मेवाड़ विकास संस्था के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने की।

Gajipur News बिग्रेडियर उस्मान का कोई संबंध नहीं है माफिया परिवार से- सीएम योगी

विद्यालय के शिविर प्रभारी सांवर मल सांखला और शंभू दयाल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समारोह की मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक डॉ. सोनिया सिंह ने मनुष्य के दिमाग के विभिन्न भागों की श्रव्य, दृश्य उपकरणों की सहायता से जानकारी देते हुए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों को यह खुद ही मूल्यांकन करने का तरीका बताया कि उनके लिए सीखने का कौन सा तरीका उपयुक्त है, देखकर सीखना, सुनकर सीखना या लिखकर सीखना।

Gajipur ट्रक ने मुर्गा लदे पिकअप को मारा जोरदार टक्कर ,एक की मौत,दो गंभीर

अपने सीखने के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए डॉ. सोनिया ने विद्यार्थियों को अनेक गतिविधियां भी बताई, जिनसे वे आसानी से और शीघ्रता से अधिक से अधिक सीख सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम प्रसाद कुमावत ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को इन सभी सीखने की विधियों को अपनी क्षमता के अनुसार जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया, जिनसे वे गुणवत्ता युक्त सफलता प्राप्त कर सकें। संस्था के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद अग्रवाल ने “बीती रे बातां, ढ़ल गई रातां…..”गीत सभी सहभागियों से करवाया। श्री अग्रवाल ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों, खासकर *स्वर्गीय सत्यनारायण गोयल अपना घर* के बारे में पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा मदन लाल, आशीष गोवल, पिस्ता मेहता, राजेंद्र सिंह, नरेश, सीता रावत, पुरुषोत्तम जांगिड़, पारस छाजेड़ भी उपस्थित थे। उन्होंने भी इस नवाचार कार्यक्रम को सराहा।

Gajipur ट्रक ने मुर्गा लदे पिकअप को मारा जोरदार टक्कर ,एक की मौत,दो गंभीर

आज दिनांक 27 मार्च 2024 को चुनाव अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें प्रशासन के लोग भी शामिल हुए और कुछ कार्य संस्थाएं भी साथ में शामिल हुई यह रैली कमलापति त्रिपाठी अस्पताल से निकलकर जिला मुख्यालय पर समाप्त हुआ रैली की अगुवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासन के आला अधिकारी साथ में चलकर लोगों को संदेश दिया कि समय से मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मूल्य मत का प्रयोग करके इस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

चंदौली से पुष्पेंद्र मिश्रा बबलू की रिपोर्ट

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड

 

bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण
bihar gaya एवम सत्र न्यायाधीश ने केंद्रीय कारा गया का किया निरीक्षण

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole