• Sun. Nov 10th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षणBASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण

BASTI   अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण किया गया-

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान के दौरान थाना कार्यालय, मेस, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात ,CCTNS कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रख-रखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।

अवगत कराना है कि दिनांक 26.10.2024 को सीएचसी राठ से प्राप्त सूचना/ मेमो के आधार पर बृजकिशोर राजपूत पुत्र अच्छेलाल (उम्र करीब 60 वर्ष) निवासी ग्राम बसेला थाना राठ जिसे परिजन द्वारा सीएचसी राठ लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली राठ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही शिवा पुत्र पन्ना से मृतक ब्रजकिशोर से पैसे लेनदेन को लेकर विवाद था। शिवा इसी बात को लेकर कहासुनी/ विवाद करने लगा, दौरान विवाद अचानक वृद्ध बृजकिशोर किसान नेता गश्त खाकर गिर गये थे । कोतवाली राठ पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांचकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण
BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण

BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी

BASTI जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक निस्तारण को निर्देशित किया

JHARKHAND दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हल्की झलक

BASTI महिलाओं/की सुरक्षा, सम्मान चलाये जा रहे “मिशन शक्ति”अभियान

Rajasthan: CM भजनलाल का बागियों को मनाने का मिशन कामयाब, सलूंबर से रामगढ़ तक BJP को ऐसे मिली सफलता

http://dhunt.in/XcfzJ

बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में कूटरचित जियो टैग अभिलेख तैयार कर अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले संस्था के कर्मी  व लाभार्थियों सहित कुल 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 24.10.2024 को वादी मुकदमा श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा थाना को0 नगर पर मु0अ0सं0 295/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/62/316(5) बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा वादी नीरज कुमार सिंह नि0 8/20 क्रियटिव कन्सोर्टियम कीर्ति नगर नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर मु0अ0सं0 227/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/316(5)/61(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था जिसमे उल्लखित किया गया था कि प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना मे Creative Consortium संस्था के कर्मी  व लाभार्थियों के द्वारा उक्त योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों के अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैग करते हुए कूटरचित जियो टैग अभिलेख भुगतान हेतु तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया ।जिसकी गहन विवेचना की गई जिसमें जियो टैग डाटा का सत्यापन से अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध कारित किया जाना पाया गया घटना में संलिप्त पाए गए 04 अभियुक्तों को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा

एवम् 03 अभियुक्तों थाना को0 उतरौला द्वारा अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अंदर कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना को0 नगर बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय  मु0अ0सं0 295/2/338/336(3) /340(2)/62(2)/316(5) बीएनएस से सम्बन्धित 04 नफ 1. कार्तिक मोदनवाल पुत्र विष्णु 2. विजय कुमार यादव पुत्र यादव 3. मो0 वशीक पुत्र मो0 शफीक 4. मो0 समीर पुत्र मोहम् नहरबालागंज बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त मोदनवाल व विजय कुमार य Creative Consortium सं टैग डाटा का सत्यापन का कार था। इनके द्वारा  लाभार्थियों  सिंह को अनुचित लाभ पहुंचाय गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया ग लोगो द्वारा जियो टैगिंग लोकेशन में हेरफेर कर आवंटी को प्रधान मंत्री शहरी आवासों का सत्या

BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी

BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण
BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *