BASTI स्वाट टीम के संयुक्त से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
बस्ती- थाना रुधौली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना रुधौली पर हत्या के संबंध में वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र रम्पत को दिनांक-29.10.2024 को समय करीब 07:30 बजे थाना रुधौली क्षेत्रान्तर्गत छपिया पुल से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया|
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
देवभूमि गढ़वाल …. स्टेट हेड भरत सिंह रावत की स्पेशल रिपोर्ट …
जनपद टिहरी के विकासखंड कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना पर लोगों ने जमकर हंगामा किया, गुस्साए लोगों ने पहले कीर्तिनगर कोतवाली का घेराव किया, फिर उसके बाद कीर्तिनगर बाजार में आक्रोश व्यक्त किया ।
पुलिस द्वारा फिलहाल जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया, गायब हुई नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय सक्रिय एवं हिंदू नेता लखपत सिंह भंडारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में कुछ मुस्लिम युवक जो किसी बड़े गिरोह से संबंधित है वह नाम बदलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगातार लड़कियों को महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. फिर दोस्त बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं. एवं धर्मांतरण भी कर रहे हैं ।
https://x.com/chanakyalivetv
लखपत भंडारी ने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़की का धर्मांतरण किया गया है. इसकी सूचना पहले भी कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी.
मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुस्लिम युवकों पर नाबालिग लड़की को भगाने का अंदेशा जताया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए, चेतावनी देते कहा कि यदि शाम तक पुलिस प्रशासन लड़की को वापस नहीं लाते हैं तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उधर, कीर्तिनगर में मामले से गुस्साए लोगों ने विशेष समुदाय के कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जे आर जोशी एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
रात के समय एक बालिका के गुमशुदा होने की सूचना थाने में मिली थी. सूचना मिलने के बाद बालिका की बरामदगी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई. रातभर संभावित क्षेत्रों पर चेंकिग किया गया. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इसके अलावा एसडीआरफ की टीम बुलाकर नदी में भी सर्च अभियान चलाया गया. अब बाहरी जिले और राज्यों में बालिका की बरामदगी के लिए टीमें भेज दी गई है,
BASTI जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत पैदल गश्त किया गया
MAU उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष संगोष्ठी में संपन्न
28 अक्टूबर को धर्मांतरण मामले में एक तहरीर मिली थी. मामले में मुकदमा पंजीकृत है. मामला नाबालिग से जुड़ा है पूरे मामले में विवेचना चल रही है. दोनों एक ही मामले से जुड़े हैं. सीसीटीवी फुटेज, लोगों के बयान और साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस मामले में निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
MAU उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष संगोष्ठी में संपन्न