• Fri. Nov 8th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI पुलिस लाईन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित

BASTI पुलिस लाईन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित BASTI पुलिस लाईन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती पुलिस लाईन बस्ती में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन / पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि-

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

बस्ती- आज दिनांक 21.10.2024 को “पुलिस स्मृति दिवस-2024” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती,अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अपने कर्तव्य पथ पर अपने जीवन की आहुति देने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा वीरगति को प्राप्त शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को भेंट प्रदान की गयी।
पुलिस स्मृति दिवसः- 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है |

basti थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने एवं आम मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने के संबंध में थाना कोतवाली पर डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत-

basti साइबर क्राइम जागरूकता एवं डिजिटल अरेस्टिंग तथा घरेलू हिंसा व कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा महिलाओं / बच्चियों को जागरूक किया गया-

basti अपर जिलाधिकारी बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी रूधौली के मौजूदगी में तहसील सदर पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी-

uttar pardesh 27 अक्तूबर तक ट्रेनों के संचालन के स्थगित,बस से सफर करना हुआ महंगा

uttar pardesh विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित श्री रामायण संस्कार परीक्षा का आज उत्तर पुस्तिका एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *