त्योहार दुर्गा पूजा / दशहरा के दृष्टिगत थाना वाल्टरगंज पर दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया एवं भारी पुलिस बल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
बस्ती- दिनांक 10.10.2024 को त्यौहार दूर्गा पूजा/दशहरा/मूर्ति विसर्जन के दृष्टि प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज मोतीचन्द द्वारा थाने पर नियुक्त सभी कर्मियों को शस्त्रों के हैंडलिंग के बारे में जानकारी दी गयी तथा दंगा नियंत्रण ड्रिल का पूर्वभ्यास कराया गया तथा भार पुलिस बल मय एंटी राइट व दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम परसालाल शाही, मझौवामीर तथा जमदाशाही आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर आम जन में सुरक्षा का एहसास कराया गया।
basti युवाओं को जागरूक करने के लिए अग्निवीर योजना पर संगोष्ठी का आयोजन
Rae Bareli सदर विधायक ने सिंचाई जल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक