• Sat. Nov 9th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

basti थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने एवं आम मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने के संबंध में थाना कोतवाली पर डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत-

bastibasti

basti थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने एवं आम मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने के संबंध में थाना कोतवाली पर डीजे संचालक के विरुद्ध किया गया अभियोग पंजीकृत-

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

बस्ती- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उ0नि0 चौकी प्रभारी सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही में मानक ध्वनी से तेज डीजे बजाने वालो को गिरफ्तार अभियुक्ता 1. लवकुश चौधरी पुत्र दिलीप कुमार निवासी फरेंदा जागीर थाना हरैया जनपद बस्ती 2. जोगिंदर वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी सोमा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती के खिलाफ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सूचना प्राप्त हुई की कंपनी बाग चौराहे पर दिनांक 17/18 की रात्रि समय लगभग 2:30 बजे के बाद भी तेज आवाज में डीजे बज रहा है जो ध्वनि प्रदूषण कर रहा है एवं मानव जीवन को खतरा उत्पन्न कर रहा है जबकि शासन प्रशासन एवं माननीय न्यायालय द्वारा रात्रि में 10:00 बजे के बाद तेज ध्वनि में डीजे बजाना वर्जित किया गया है डीजे पिकअप वाहन UP 51 BT 0605 पर लगा हुआ था और तेज आवाज में बज रहा था मौके से थाने पर लाकर पिकअप को एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाही किया गया है डीजे बजाने वालो को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

basti अपर जिलाधिकारी बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी रूधौली के मौजूदगी में तहसील सदर पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी-

basti साइबर क्राइम जागरूकता एवं डिजिटल अरेस्टिंग तथा घरेलू हिंसा व कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा महिलाओं / बच्चियों को जागरूक किया गया-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *