• Sat. Nov 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

basti दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी पूरी:बस्ती में प्रशासन अलर्ट, 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 5 हजार CCTV कैमरे लगाए गए

bastibasti

basti दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी पूरी:बस्ती में प्रशासन अलर्ट, 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 5 हजार CCTV कैमरे लगाए गए

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

शहर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी पूरी हो गई है। प्रशासन विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, विर्सजन संपन्न कराने के लिए दस हजार पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं, इसके अलावा करीब पांच हजार सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियां भी महत्वपूर्ण प्वांइट पर मूवमेंट कर रही हैं।

अमहटघाट पर करीब 15 सौ प्रतिमाओं का विर्सजन होना है, इसके लिए घाट पर नगर पालिका की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रतिमा विर्सजन के दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।

बहराइच के दंगों को लेकर विशेष एहतियात बरती गई दुर्गा प्रतिमा विर्सजन के दौरान बहराइच में हुए दंगों को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष एहतियात बरती गई है। शोभायात्रा मार्ग की छतों पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही सड़क किनारे पड़े ईंट पत्थरों को हटा दिया गया है। विर्सजन के रूट चार्ट के हिसाब से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाहर से बुलाई फोर्स को सेक्टर में बांटकर पूरे शहर में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से सड़क किनारे स्थित घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने की अपील की गई है।

शाम छह बजे से निकलेगी शोभायात्रा प्रतिमा विर्सजन की शोभा यात्रा शाम छह बजे से निकलेगी। शहर के आस-पास सोनूपार, कैली, जखनी, जिगना, शुगर मिल, रोडवेज व पुरानी बस्ती क्षेत्र की प्रतिमाएं पहले निकाली जाएगी। यह दक्षिण दरवाजा और अस्पताल चौराहे के रास्ते रोडवेज तक लाई जाएंगी। इसे बाद गांधीनगर होते हुए विर्सजन के लिए अमहटघाट पर पहुंगी।

basti जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर जिलाधिकारी बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने हेतु विसर्जन मार्गों का निरीक्षण-

basti जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर जिलाधिकारी बस्ती,उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने हेतु विसर्जन स्थल अमहट घाट का भ्रमण कर निरीक्षण-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें