• Tue. Sep 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

basti नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण सत्र के शुरुआत का उद्घाटन सोमवार (आज) को basti के खैर इण्डस्ट्रियल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न ।

bastibasti

basti रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख- basti जनपद
दिनांक- 09/09/2024

नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण सत्र के शुरुआत का उद्घाटन सोमवार (आज) को basti के खैर इण्डस्ट्रियल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न ।

 

basti: राजस्व परिषद के निर्देशानुसार मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय, बस्ती (स्थापित खैर इण्डस्ट्रियल इण्टर कॉलेज, बस्ती) में नवनियुक्त लेखपालों का प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा सहित अन्य अधिकारियों एवं प्रशिक्षु लेखपालों के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। मण्डल के तीनों जनपदों में नवचयनित लेखपालों का प्रशिक्षण एक वर्ष तक चलेगा। मण्डलीय प्रशिक्षण में 434 लेखपालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आयुक्त महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि वास्तव में लेखपाल ही आमजनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर सकता है। उन्होंने अनुशासन पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लेखपाल की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अपने सम्बोधन में मुख्य राजस्व अधिकारी, द्वारा लेखपालों के कार्यों एवं दायित्वों पर प्रकाश डाला गया।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

मंच का संचालन नायब तहसीलदार इटवा-सिद्धार्थनगर राघवेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी बस्ती सदर, शत्रुघ्न पाठक, उपजिलाधिकारी सन्तकबीरनगर अरूण कुमार, तहसीलदार बस्ती सदर/प्रधानाचार्य मण्डलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय विनय प्रभाकर, अपर सांख्यिकीय अधिकारी भूलेख बस्ती अजय कुमार चौधरी, ना० तहसीलदार बस्ती सदर वीर बहादुर सिंह, विजय गुप्ता, (राजस्व निरीक्षक) नन्द कुमार श्रीवास्तव, (राजस्व निरीक्षक) संजय श्रीवास्तव, (लेखपाल, भूलेख अनुभाग-बस्ती) अभिनव, (लेखपाल, भूलेख अनुभाग-बस्ती) ललित यादव, (लेखपाल, तहसील बस्ती सदर) मनोज उपाध्याय, (लेखपाल, तहसील बस्ती सदर) भगवान तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *