basti रिपोर्ट -जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख -जनपद basti
दिनांक 09.09.2024
अपर पुलिस अधीक्षक basti , क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती द्वारा वृद्धों के कुशलक्षेम जानने के लिए किया वृद्धाश्रम का भ्रमण ।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
basti : अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी पुरानी basti थाना क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण करते हुए वृद्धों का कुशल क्षेम पूछा गया तथा फल आदि उपलब्ध कराते हुए वृद्धो से हाल चाल पूछा तथा सम्बन्धित प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
पुलिस के इस मानवीय रूप को देख वृद्धों के आंखों में अप्रतिम स्नेह उमड़ पड़ा, उनके द्वारा पुलिस को आशीर्वाद दिया गया।