basti
दिनांक 08.09.2024
basti प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह द्वारा रविवार को पति-पत्नी के 05 जोडे को उनके बीच विभिन्न कारणों से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया। क्रमशः
श्रीमती अनीता पत्नी संजय निवासिनी रौतापार थाना कोतवाली ,श्रीमती सहबो पत्नी मोहम्मद आरिफ निवासी भवनापुर थाना हरैया ,श्रीमती रेशमा खातून पत्नी सलीम अहमद निवासी बेदीपुर थाना परसरामपुर ,दीपक कुमार मौर्या पत्नी प्रतिमा मौर्या निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली , श्रीमती शीला पत्नी धर्मेन्द्र निवासी डफाली टोला थाना पुरानी के बीच पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे किंतु अब दोनों पक्षों को प्रभारी निरीक्षक
डा0 शालिनी सिंह महिला थाना बस्ती की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
महिला थाना पर सुलह समझौता करवाया गया जिसके क्रम में दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया।