Basti जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
Basti | जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय सदर ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने भोजन कक्ष व रसोई तथा शयन कक्ष एवं शौचालय को देखा उन्होने भोजनकक्ष में जाकर दाल को चख कर देखा गुणवत्ता ठीक पाई गई छात्राओं ने भी भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।
Basti विद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति का परीक्षण करके उन्होने उसे प्रेरणा एप पर अंकित कराया उन्होने शयन कक्ष एवं शौचालय में साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाया तथा संतोष व्यक्त किया उपस्थित स्टाफ ने वर्षा में छत से लीकेज की बात से अवगत कराया इस संबंध में उन्होने वहॉ उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर इसे क्षेत्र योजना के माध्यम से ठीक करवाया जाए।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://twitter.com/chanakyalivetv
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
Basti उन्होने पाया कि परिसर में कक्षा 9 से 12 तक के लिए इसी विद्यालय का भवन निर्माणाधीन था कार्य लगभग पूर्णता के स्तर पर था अर्थात स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण था एवं फिनिशिंग की जा रही थी। इस पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होने कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस को एक माह में हैण्डओवर करने का निर्देश दिया कार्यदायी संस्था द्वारा आस्वश्त किया गया कि एक माह में हैंडओवर कर दिया जायेंगा।