...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Basti//थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में चोरी करने वाले 08 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |

BastiBasti

Bastiथाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में चोरी करने वाले 08 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

Basti| थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कलवारी क्षेत्रान्तर्गत हुए चोरी के संबंध में सम्बन्धित 08 अभियुक्तों यथा क्रमशः 01-रामगुलाब उर्फ खुशबू 02-सोनू निषाद 03-अजय निषाद 04-कन्हैया 05-रमेश निषाद 06-शिवकुमार 07-मोहम्मद सारिम उर्फ टिड्डी को दिनांक 28.09.2024 को समय करीब 03:05 बजे ग्राम पंचायत भोयर  के 200 मीटर पहले मुर्गी फार्म एवं 08-विनोद कुमार सोनी को दिनांक-28.09.2024 को समय करीब 05:55 बजे चमनगंज चौराहा थाना कलवारी जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर चोरी किये  गये ज्वेलरी (अनुमानित कीमत रुपये 2,50,000/-), नगद रुपये 20,980/- व घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोटरसाइकिल/ हथियारों को बरामद कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |

Basti//पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती

 

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.