Basti पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन कर, अपराध गोष्ठी की गयी।
Basti उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के मामलो को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला जिसके मद्देनजर पत्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियो को दिशानिर्देश जारी किया गया था जिसपर अब बस्ती जिले के पुलिस अध्यक्ष और प्रशासन एक्टिव मोड पर है निचे पढ़िए पूरी खबर
Basti| आज दिनांक 27.09.2024 को पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन के उपरांत आगामी त्योहार व जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कृत कार्यवाही के संबंध में अपराध गोष्ठी की गयी ।
Basti गोष्ठी के दौरान त्यौहार दुर्गापूजा/दशहरा/लक्ष्मी पूजा, 03 वर्षीय तुलनात्मक अपराध भादवि/अधि०/एससी एसटी/महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित अपराध, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध लूट/नकबजनी/चोरी/झपट्टामारी (चेन स्नैचिंग) के दिनांक 26.09.2024 तक पंजीकृत अभियोगों, दिनांक 26.09.2024 तक लम्बित विवेचना/पार्ट पी०आई० अभियोगों की समीक्षा की गयी। साथ ही गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों, शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों, आदि की समीक्षा की गयी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
https://twitter.com/chanakyalivetv
Basti तथा त्यौहार रजिस्टर के संबंध में संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती/पुलिस उपाधीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी/ समस्त शाखा प्रभारी/टी0एस0आई0/परिवहन/ मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक बस्ती मौजूद रहे।
BASTI बारिश के कारण कई जगहों पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त|
Raebareli//रायबरेली के नागरिकों को मिलेगा नया तोहफा
basti महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियानSaraikela उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों,सहायको को किया कार्य मुक्त और ब्लैक लिस्ट
BASTI आपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना द्वारा पति-पत्नी
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
Basti