• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Basti//डेंगू एवं चिकनगुनिया प्रभावित क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ही समस्त निरोधात्मक कार्रवाई कर ली जाए

BastiBasti

डेंगू एवं चिकनगुनिया प्रभावित क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ही समस्त निरोधात्मक कार्रवाई कर ली जाए

Basti
Basti

Basti बस्ती | विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय द्वितीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

Basti
Uttar Pradesh

Basti जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों विशेष कर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि संचारी तथा डेंगू रोग के नियंत्रण हेतु समस्त आवश्यक गतिविधियां एवं कार्यवाही समय से संपादित कराई जाए उन्होने निर्देश दिया कि डेंगू रोग के जांच उपचार तथा आरक्षित बेडों को मच्छरदानी युक्त सभी सीएससी पीएससी तथा जिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली में व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं क्रियाशील रखा जाय उन्होने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 अक्टूबर तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा

 

Basti जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने की अपील किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक जिला चिकित्सालय महिला चिकित्सालय बस्ती को निर्देशित किया कि सेवा ब्लड केंद्र से सामान्य स्थापित करें ताकि सेवा ब्लड केंद्र बस्ती के माध्यम से ब्लड प्लेटलेट्स की उपलब्धता आवश्यकता अनुसार कराई जा सके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एस. दुबे ने बताया कि सभी सीएचसी पीएचसी पर आवश्यक दवाए एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है।

Basti रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सचिव लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि रोटरी चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू चिकनगुनिया फाइलेरिया तथा इंसेफ्लाइटिस रोग से प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://twitter.com/chanakyalivetv

https://chanakyaworldtv.com/

बैठक का संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आई ए अंसारी ने बताया कि किसी भी संचारी रोग विशेष कर डेंगू एवं चिकनगुनिया प्रभावित ग्राम क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ही समस्त निरोधात्मक कार्रवाई कर ली जाए इसमें मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. सीएमएस महिला चिकित्सालय जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल वी.के. सोनकर यूनिसेफ सीएससी पीएससी के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहें।

BASTI बारिश के कारण कई जगहों पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त|

Raebareli//रायबरेली के नागरिकों को मिलेगा नया तोहफा

basti महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

BASTI आपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना द्वारा पति-पत्नी

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *