बस्ती- थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को प्लास्टिक की बोरी मे अवैध शराब लिये हुए बेचने की फिराक 66 पाउच बंटी बबली 15 पाउच लेमन ब्लु 04 सीसी ग्रीन लेबल 06 सीसी इम्प्रिरियल 7 अदद किंग फिसर 11 अदद ट्युबर्ग अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त विरेन्द्र चौहान पुत्र गुल्लुर चौहान साकिन बरदिया लोहार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 34 वर्ष को बहदग्राम रमवापुर राजा तिराहे से समय करीब 19.21 बजे गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना मु० पंजीकृत किया गया।
दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ के 4 घंटे के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। CM रेखा गुप्ता ने वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। इसके अलावा 8 विभाग और अपने पास रखे हैं।
अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।
रोहिणी से चौथी बार जीते वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा।