• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI निर्माणाधीन हॉस्टल व बैरक का औचक निरीक्षण

BASTIBASTI

BASTI निर्माणाधीन हॉस्टल व बैरक का औचक निरीक्षण

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख- बस्ती जनपद
दिनांक : 19 फरवरी 2025

बस्ती : जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन 100 पुरूष कर्मियों हेतु हॉस्टल अथवा बैरक तथा ट्रांजिट हॉस्टल जी $8 का औचक निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ.प्र. पुलिस आवास निगम लि. इकाई, गोरखपुर द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण में उन्होने पाया कि कार्यदायी संस्था का कोई पर्यवेक्षणीय अभियन्ता/अधिकारी नहीं है तथा मौके पर पुलिस लाइन के आर.आई. व कार्यदायी संस्था के ठेकेदार उपस्थित रहें।
उन्होने देखा कि हॉस्टल अथवा बैरक का निर्माण कार्य अन्तिम स्तर पर है, प्रथम फ्लोर के बारजे की बाउन्ड्री नीची बनायी गयी है, सेप्टिक टैंक बना है, विद्युत ट्रांस्फार्मर रखे हुये है तथा पानी के बोर किये गये है। उन्होने पाया कि विद्युत व पानी का कनेक्शन नहीं है, वहॉ उपस्थित ठेकेदार से पूछे जाने पर बताया गया कि बिल्डिंग के विद्युत, पानी, लिफ्ट, पेन्टिंग आदि फिनिशिंग कार्य लगभग 10-15 दिन में पूर्ण हो जायेगा।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल जी$8 के निरीक्षण में उन्होने पाया कि निर्माण कार्य चल रहा है, स्ट्रक्चर एवं चिनाई का कार्य पूर्ण है, प्लॉस्टर, फर्श, सेनेट्ररी एवं बिजली का कार्य प्रगति पर है तथा प्रथम तल व दूसरे तल पर दीवालों में पैचिंग की गयी है। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि पानी की व्यवस्था नहीं है, इस पर जिलाधिकारी ने पानी की व्यवस्था हेतु 15 दिवस में स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के कोई अभियन्ता स्थल पर उपस्थित न रहने, गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने व विलम्ब से कार्य करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है कि इनके विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।