बस्ती- ब्लाक रामनगर, ग्राम पंचायत असनहरी के अंतर्गत ग्राम बस्ती नाथू का मामला काफी दिनों से नालियों की सफाई न होने की वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। नालियों में गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है। गांव में साफ सफाई को लेकर ग्रामीण ग्राम प्रधान व सचिव से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है,तथा ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया गया लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा लीपा- पोती कर दिया गया। नालियों से उठने वाली बदबू से गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीण का कहना है कि गांव में साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी हरिराम यादव की तैनाती की गई, लेकिन सफाई कर्मी गांव में कभी भी सफाई करने नहीं आते है। गंदगी की वजह से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
झारखंड के गिरिडीह और हजारीबाग में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। गिरिडीह की घटना गुरुवार की सुबह हुई। इसमें फैक्ट्री जाने के दौरान दो युवकों को ट्रेलर कुचलता हुआ आगे निकल गया।
वहीं, हजारीबाग में हुई दुर्घटना बुधवार की देर रात हुई। इसमें एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों ही घटना में चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
गिरिडीह में बाइक से टक्कर के बाद सड़क पर गिरे युवक
गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर डांडीडीह वनांचल कॉलेज के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो फैक्ट्री कर्मियों को कुचल दिया। हादसे में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी शंकर साव पंडित (32) और पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी अनीश अहमद (32) की मौत हो गई। दोनों औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।