• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

BASTIBASTI

BASTI चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- थाना रूधौली पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त 1. अभिषेक पुत्र महेंद्र चौधरी निवासी ग्राम मझौवा खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र करीब 18 वर्ष को समय करीब 19:30 बजे डड़वा तौफीर के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के पास से 35 किलो चावल व प्लेटिना मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP55 K6249 बरामद हुआ,बरामदगी के आधार पर थाना रुधौली पर मु0 पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

https://x.com/chanakyalivetv

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर 9 स्थित बड़ा खटाल शिव मंदिर के पास कूलिंग पॉन्ड से निकलने वाले नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की स्थिति बेहद संदिग्ध है, क्योंकि यह पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है और गर्दन के ऊपरी हिस्से की खाल गायब है।

 

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद हरला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एएसआई दिलीप दास के अनुसार, शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है। मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवा रही है, जिससे मृतक की पहचान में मदद मिल सके।