बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर 9 स्थित बड़ा खटाल शिव मंदिर के पास कूलिंग पॉन्ड से निकलने वाले नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की स्थिति बेहद संदिग्ध है, क्योंकि यह पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है और गर्दन के ऊपरी हिस्से की खाल गायब है।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद हरला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एएसआई दिलीप दास के अनुसार, शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है। मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवा रही है, जिससे मृतक की पहचान में मदद मिल सके।