• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI पुलिस मुठभेड़ के दौरान बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

BASTI BASTI

 BASTI पुलिस मुठभेड़ के दौरान बस्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- थाना मुण्डेरवा पुलिस, एसओजी टीम व स्वाट टीम द्वारा थाना मुण्डेरवा पर अपहरण की सूचना पर सर्विलांस टीम बस्ती व थाना छावनी के सहयोग से कार्यवाही करते हुए थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत पहुंचे तो मुखबिरी सूचना प्राप्त हुई कि स्विफ्ट VDI वाहन संख्या UP44AR1674 का पीछा कर रहे थे कि बाबा ढाबा, बबुरहवा अन्तर्गत थाना छावनी, बस्ती के पीछे वही स्विफ्ट कार खड़ी है। पुलिस वालो द्वारा मिलकर स्विफ्ट कार में बैठे लोगों को पकड़ने के लिए एकबारगी दबिश दिया गया तो कार में लेटे अपहृत श्याम सुन्दर पुत्र मेहीलाल ग्राम बिल्लौर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती बरामद हुए व तथा एक व्यक्ति को कार में ही घेर कर पकड़ लिया गया व तीन व्यक्ति बगल के सरसो के खेत में भाग गये। पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा नि0 ग्राम करमिया थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष बताया जो अभियुक्त सनी शर्मा की मौसी का लड़का बताया। उक्त अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर सनी शर्मा की तलाश में आगे बढने पर सनी शर्मा द्वारा पुलिस वालों पर एक फायर किया, जिसमें पुलिस वाले इधर उधर पेड़ो की आड़ मे आकर बच गये। पुलिस वाले फायर कर रहे बदमाश को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही गयी तथा थाना मुण्डेरवा के उ0नि0 अजय पाण्डेय प्रभारी चौकी खजौला द्वारा उस व्यक्ति पर आत्मरक्षार्थ व नियंत्रित एक गोली का फायर किया गया तो गोली फायर कर रहे बदमाश के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, एक बारगी धावा बोलकर हिकमत अमली के साथ उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया । मौके से दो बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गयेगये।गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.सनी शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा निवासी कीर्तीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष गिरफ्तारी का समय करीब 04.05 बजे, 2.अमन शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा नि0 ग्राम करमिया थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष गिरफ्तारी का समय 03.10 बजे के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर,एक अदद वाहन स्विफ्ट VDI वाहन संख्या UP44AR1674,3200 रुपया एवं एक अदद मोबाइल। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

https://x.com/chanakyalivetv