• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI थाना सोनहा पुलिस द्वारा 17 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 06 नफ़र ने प्रस्तुत किया माननीय न्यायालय का जमानतनामा व 11 नफर को रवाना किया गया माo संबंधित न्यायालय-

BASTIBASTI

BASTI थाना सोनहा पुलिस द्वारा 17 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 06 नफ़र ने प्रस्तुत किया माननीय न्यायालय का जमानतनामा व 11 नफर को रवाना किया गया माo संबंधित न्यायालय-
BASTI
BASTI

BASTI – पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश के क्रम में बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकार रुधौली स्वर्णिमा सिंह के प्रवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचन्द व पुलिस टीम द्वारा 17 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया, जिसमे से 06 नफर द्वारा माननीय न्यायालय का जमानतनामा प्रस्तुत किया जिन्हें मौके पर छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए 11 नफर वारंटीओ को संबंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

https://chanakyaworldtv.com/

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv