BASTI तेज रफ्तार वैगनआर कार गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली के पीछे घुसी जिसमें सवार 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

BASTI – थाना पैकोलिया क्षेत्रांतर्गत गौर बभनान मार्ग पर एक्सीडेंट, तेज रफ्तार वैगनआर कार गाड़ी संख्या UP32 JA2269 जिसमे 04 व्यक्ति सवार थे 1. रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या उम्र 27 साल, 2. पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा उम्र 24 साल, 3.मोनू पुत्र राम जी उम्र 22 साल, 4. सोमनाथ पुत्र राम जी उम्र 24 साल निवासीगण बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जिला बस्ती जोकि उसी दिशा में जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से काफी तेज रफ्तार ने ठोकर मार दिया जिससे वैगनआर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं उसमें सवार उक्त 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जिनके शव को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस बस्ती भेजवा कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट टीम बस्ती के साथ घटनास्थल का निरीक्षण/मुआयना कर लिया गया है, जहां मौके पर शांति/ कानून व्यवस्था कायम है एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive