• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI ATM तोड़कर चोरी करने का प्रयास व नगरों में नकबजनी करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार-

BASTIBASTI

BASTI ATM तोड़कर चोरी करने का प्रयास व नगरों में नकबजनी करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

BASTI थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में बभनान बाजार में ATM तोड़कर चोरी करने का प्रयास व नगरों में नकबजनी की घटना करने वाले अभियुक्त

1. सलमान पुत्र राज मोहम्मद निवासी सुभाष नगर निकट फलमण्डी हरैया तिराहा बभनान थाना गौर, जनपद बस्ती उम्र- 29 वर्ष को दिनांक 17.02.2025 को रात्रि समय 02.25 बजे मेहदिया रामदत्त से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद लोहे का रॉड, 01 अदद लोहे का सरौता, नगद रू0 380/- व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर से रेफर कर जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

https://chanakyaworldtv.com/

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive