• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI पारिवारिक मतभेद से बिछड़ी बालिका को समझा बुझा कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया-

BASTIBASTI

BASTI पारिवारिक मतभेद से बिछड़ी बालिका को समझा बुझा कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

BASTI  प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ शालिनी सिंह द्वारा रोडवेज एवं रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग की जा रही थी तभी लगभग 15 वर्षीय एक बालिका घूमती हुई मिली उसके पास जाकर उससे बात चीत कर इस प्रकार रेलवे स्टेशन पर घूमने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मैं पकरी बरगदवा थाना रुधौली जनपद बस्ती की रहने वाली हूं और मैं अपनी मां से झगड़ा करके घर से भाग कर मुंबई जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना उक्त बालिका को महिला थाना साथ लेकर आई और जरिए दूरभाष उसके परिजनों को बुलाकर उसे समझा बूझीकर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।