• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI गो-तस्करों को एक गो-वंशीय पशु के साथ किया गिरफ्तार

BASTIBASTI

BASTI गो-तस्करों को एक गो-वंशीय पशु के साथ किया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P

बस्ती- थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 14.02.2025 को बस्ती संतकबीरनगर बार्डर पर स्थित छिबरा स्कूल से समय 00.34 बजे एक अदद पिकप नंबर UP 53 FT 0947 सफेद रंग जिसमें एक राशि गो-वंशीय पशु तथा अभियुक्तगण 1. सलमान पुत्र हीरा नट ग्राम बलही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 2. टुकुल्लू उर्फ टिकुली पुत्र मुनक्का ग्राम एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर हा0मु0 महादेवा थाना महुली जिला संतकबीरनगर, को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

संसद को सौंपी गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देश में राष्ट्रीय महत्व के करीब 280 स्मारकों को वक्फ बोर्ड ने अपनी जायदाद घोषित किया हुआ था। इन स्मारकों में ज्यादातर राजधानी दिल्ली में हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

इनमें कुतुब मीनार, फिरोजशाह कोटला, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा, जहांआरा बेगम की कब्र, कुतुब मीनार क्षेत्र में स्थित आयरन पिलर (लौह स्तंभ), इल्तुतमिश का मकबरा जैसे स्मारकों पर भी वक्फ का दावा है।

समिति की सुनवाई के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने इन स्मारकों की फेहरिस्त सौंपी थी।

https://x.com/chanakyalivetv

इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय ने कमेटी को बताया कि भूमि एवं विकास विभाग की 108 और DDA की 130 संपत्तियां वक्फ के कब्जे में दी गईं। वक्फ ने बाद में इन स्मारकों पर अपना दावा बताया।

एक समय देश में वक्फ बोर्ड की 52 हजार रजिस्टर्ड संपत्तियां थीं। आज 9.4 लाख एकड़ जमीन पर 8.72 लाख अचल संपत्तियां हैं।