BASTI गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P
बस्ती- थाना कोतवाली पर सूचना मिली कि मड़वा नगर से एक लड़की जिसकी उम्र 5 वर्ष
से 6 वर्ष के बीच की है जो अपने परिजन से भटक गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली मय टीम चौकी प्रभारी मड़वा नगर अतुल कुमार अंजन के साथ मौके पर पहुंचे ज्ञात
हुआ कि जिज्ञासा पुत्री नीरज कुमार निवासी रामापुर थाना बखिरा जिला संत कबीर नगर जो
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
अपने बुआ के घर अजय कुमार पुत्र श्री राम लोट निवासी मड़वा नगर थाना कोतवाली जनपद
बस्ती के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम हो रहा था, वहीं पर सपरिवार लोग आए थे, जहां से अंशिका उम्र
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/