रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख -बस्ती जनपद
26 सितम्बर 2024
बस्ती : प्रधानमंत्री द्वारा 13 फरवरी 2024 को पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ किया गया था , उक्त जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी यूपी नेडा डा. राजमंगल चौधरी ने बताया कि इसके अन्तर्गत देश के 01 करोड़ घरो को अच्छादित किया गया है। उन्होने बताया कि सोलर रूफटाप से उत्पादित बिजली मुफ्त होगी, जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने विद्युत आवश्यकता की पूर्ति हेतु कर सकेगा।
उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद बस्ती में 15000 घरो पर सोलर रूफटाप संयंत्र की सुविधा स्थापित किया जाना लक्षित है। सोलर रूफटाप संयंत्रो की स्थापना हेतु प्रति किलोवाट 10 वर्ग मीटर छायारहित छत की आवश्यकता होती है। 01 किलोवाट के रूफटाप से औसतन प्रतिदिन 04-05 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। संयंत्र से उत्पादित विद्युत का उपयोग भवन स्वामी द्वारा करने के उपरान्त अवशेष विद्युत ग्रिड में चली जाती है, जिसका नेट मीटरिंग के माध्यम से विद्युत बिल में समायोजन सम्बन्धित डिस्कॉम द्वारा किया जाता है। उपभोक्ता द्वारा सोलर संयंत्रो की स्थापना में व्यय की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति विद्युत बिल के बचत के रूप में 03-04 वर्षो में हो जाती है। संयंत्र का जीवनकाल लगभग 25 वर्ष का होता है। अतः शेष 21 वर्ष तक संयंत्र से उत्पादित विद्युत उपभोक्ता को निःशुल्क प्राप्त होती रहेगी।
उन्होने बताया कि इसके लिए केन्द्र सरकार के अनुदान के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 1 किलोवाट संयंत्र क्षमता पर कुल अनुदान रू. 45000 दिया जाता है। इसमें केन्द्रानुदान रू. 30000 तथा राज्यांश रू. 15000 है तथा 2 किलोवाट संयंत्र क्षमता पर रू. 90000 एवं 3 किलोवाट व उससे ऊपर संयंत्र क्षमता पर 108000 अनुदान दिया जाता है। इसमें 2 किलोवाट पर केन्द्रानुदान रू. 60000 तथा राज्यांश रू. 30000 तथा 3 किलोवाट व उससे ऊपर पर केन्द्रानुदान रू. 78000 तथा राज्यांश रू. 30000 है।
उन्होने बताया कि 01 से 10 किलोवाट क्षमता के संयंत्र का अनुमानित मूल्य प्रति किलोवाट रू0-60 से 65 हजार प्रति किलोवाट के मध्य आता है। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त होता है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल http://pmsuryaghar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
उन्होने बताया कि लाभार्थियों के लिए आरटीएस सिस्टम लगाने हेतु, इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर एवं अन्य आवश्यक विवरण के साथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन के बाद रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है, आवेदन को तकनीकी चेक के लिए संबंधित डिस्कॉम को आगे दिया जाएगा, विक्रेता चयन और विक्रेताओं और ग्राहकों के बीच समझौता प्रस्तुत किया जाना चाहिए, एक बार डिस्कॉम्स द्वारा अनुमति मिलने के बाद, आवेदक सिस्टम की स्थापना करवा सकता है, सिस्टम लग जाने के बाद, आवेदक नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करेगा, डिस्कॉम के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और सारी जरूरत पूरी होने के बाद ही नेट मीटर लगाया जाएगा, नेट मीटर लगाने के वाद डिस्कॉम द्वारा कमीशनिंग प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, आवेदक को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अपने बैंक का विवरण देना आवश्यक होगा तथा पैनल में शामिल विक्रेता से सोलर रूफटॉप संयंत्र लेना अनिवार्य है।