• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI थाना छावनी पुलिसव आबकारी विभाग पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक अदद TVS अपाचे मोटरसाइकिल पर बंधे 23.50 लीटर कच्ची शराब किया गया बरामद-

BASTIBASTI

BASTI  थाना छावनी पुलिसव आबकारी विभाग पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक अदद TVS अपाचे मोटरसाइकिल पर बंधे 23.50 लीटर कच्ची शराब किया गया बरामद-

बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों, अवैध कच्ची शराब के उत्पादन/ बिक्री पर रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगायें जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह मय पुलिस टीम व आबकारी विभाग पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-06/07.02.2025 को बाघानाला क्षेत्र में बाघानाला बंधे पर मोटर साइकिल से कच्ची शराब लेकर भाग रहे व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर 1- एक अदद TVS अपाची मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या-UP51 BN4955 व 2-प्लास्टिक के बोरे में रखे कच्ची शराब को छोड़ कर फरार हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना छावनी पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।