• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकता

BASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकताBASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकता

BASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकता

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – BASTI जनपद
दिनांक: 01 फरवरी 2025

BASTI : जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में भानपुर तहसील के सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है, इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है।

BASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकता
BASTI जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना शासन की प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद सम्बंधित जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें।
जिलाधिकारी ने कहा जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है, संबंधित विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन-शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 21 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से 05 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 10 प्रार्थना पत्र, विकास व पूर्ति विभाग से 3-3 प्रार्थना पत्र, नगरपंचायत से 02 प्रार्थना पत्र तथा शिक्षा विभाग से 01 प्रार्थना पत्र हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, डीडीओ अजय कुमार, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, डीएचओ अरूण मिश्रा, बीएसए अनूप तिवारी, सीवीओ राजेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।