• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद किया

BASTI थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद कियाBASTI थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद किया

थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: BASTI U.P.
BASTI थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद किया
BASTI थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद किया

BASTI – दिनांक 31.01.2025 को शाम करीब 7 बजे जगन्नाथ वर्मा पुत्र रामदयाल वर्मा निवासी टीकुईया थाना पैकोलिया जिला बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि उनका भतीजा उम्र करीब 16 वर्ष घर से कहीं चला गया है।इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बरामदगी के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया टीम द्वारा मात्र 12 घंटे के अंदर गुमशुदा बालक को मुसहा के पास सकुशल बरामद कर लिया गया बरामद बालक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।परिजन बच्चे को पाकर खुशी से झूम उठे एवं पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा किये तथा बरामद करने वाली टीम को पुष्प माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बरामद करने वाली पुलिस टीम 01. प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव जनपद बस्ती।02. मुख्य आरक्षी अनिल गौंड थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।