BASTI 10 घण्टे के अन्दर की गयी संयुक्त कार्यवाही,01 बदमाश घायल व अन्य 02 गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा ब्लाक रोड पर एक व्यक्ति से गोलीकाण्ड के 10 घण्टे के अन्दर की गयी संयुक्त कार्यवाही से पुलिस मुठभेड़ में हुआ 01 बदमाश घायल व अन्य 02 गिरफ्तार-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-31.01.2025 को ब्लॉक रोड पर समय करीब 16:00 बजे एक व्यक्ति सहबाग गौतम पुत्र रामलाल गौतम उम्र करीब 22 वर्ष पर 02 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोली मारने का 10 घंटे के अन्दर सफल अनावरण व शत प्रतिशत गिरफ्तारी करते हुए पुलिस मुठभेड़ में मूड़घाट क्षेत्र से 02 मोटरसाइकिल सवारों/ अभियुक्तों 1. मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर थाना नगर जानपद बस्ती(चोटहिल) व 2. आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी ग्राम कमठाइयां थाना नगर जनपद बस्ती को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ दिनांक 01.02.2025 समय 01.05 बजे करीब गिरफ्तार कर घटना में शामिल/ संबंधित अन्य अभियुक्त 3. अजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम अवस्थीपुर सुदामागंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को अमहट पुलिया से समय 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,उसके बाद माननीय न्यायालय बस्ती पेश किया जायेगा।