• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI बालिकाओं को बरामद कर उनके पिता को किया सकुशल सुपुर्द

BASTIBASTI

BASTI बालिकाओं को बरामद कर उनके पिता को किया सकुशल सुपुर्द

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस बल द्वारा दिनांक- 22.01.2025 को गुमशुदा हुई

बालिकाओं को मनौरी से बरामद किया गया। बरामद गुमशुदा बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वह घर से

नाराज होकर अपने मौसी के घर चली गयी थी। बाद आवश्यक कार्यवाही बरामदशुदा बालिकाओं को उनके पिता को सुपुर्द किया गया।

महाकुंभ नगर एक बार फिर विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया। आज प्रयागराज की आबादी साढ़े 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। मंगलवार को अभी तक 3.90 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इसमें अगर जिले की आबादी करीब 70 लाख जोड़ ली जाए, तो प्रयागराज में एक दिन की संख्या 4.60 करोड़ रिकॉर्ड की गई।

ऐसे में आबादी के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े शहर टोक्यो को भी प्रयागराज ने पीछे छोड़ दिया। इससे पहले मकर संक्रांति पर भी 4.20 करोड़ लोगों के साथ प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का रिकॉर्ड बना चुका है।

वहीं, महाकुंभ के सेक्टर- 19 के बालक नंदन दास के शिविर में आग लगी। रसोई में खाना बनाते समय यह हादसा हुआ। आग से कुर्सी और रसोई में रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903