• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI कार्यवाही में मनचले युवक को किया गिरफ्तार

BASTIBASTI

BASTI कार्यवाही में मनचले युवक को किया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थाना रूधौली के उ0नि0 चंद्रभान राय मय हमराह का0विजय यादव, का0 मिथलेश यादव, म0का0 गोल्डी मौर्या तथा म0का0 नेहा जायसवाल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तथा उपस्थित सभी बच्चियों/छात्राओं एवं महिलाओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कानून की जानकारी दिया जा रहा था कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक स्कूल में मनचला युवक आने जाने वाले लड़कियों के ऊपर फबितिया कस रहा है तथा गलत-गलत इशारे कर रहा है। थाना रुधौली एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मौके पर ही मनचले युवक को पकड़ लिया, तथा अपराध बोध कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 26/25 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24