• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI गो तस्करी में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI BASTI

 BASTI गो तस्करी में वाँछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

 BASTI – पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह की नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश कुमार द्वारा दिनांक 23.1.2025 को समय 12.10 बजे गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से संबंधित वांछित अभियुक्त उस्मान पुत्र जमील निवासी ग्राम-हटहट पो0-गोदी-थाना-भोजपुर जिला-मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

इधर, मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया है। आरोपी शरीफुल ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले चाकू का एक हिस्सा घटनास्थल से पाया गया था। वहीं, 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के जरिए निकाला गया था।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने भी ड्राइवर को शुक्रिया कहा। इसके अलावा हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया।

दरअसल, सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv