• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI नये नटवरलाल को पुलिस ने किया बरामद

BASTI BASTI

BASTI नये नटवरलाल को पुलिस ने किया बरामद

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक : 20जनवरी 2025

 BASTI: थाना पुरानी बस्ती, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 15 जनवरी 2025 को थाना पुरानी बस्ती के अन्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के उपरांत गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण उम्र 32 वर्ष के गायब होने के संबंध में दर्ज गुमशुदगी से संबंधित गुमशुदा व्यक्ति को 18 जनवरी 2025 को जनपद मथुरा से बरामदगी कर जांच व पूछताछ एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में ज्ञात हुआ कि वह बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब पच्चास लाख रुपये लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें उसे हानि हो गया था जोकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग की जाने पर वह स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, व पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर पहुंच कर वहाँ से ट्रेन पकड़कर जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था |
थाना पुरानी बस्ती ने 19 जनवरी 2025 को पैसों के लेन-देन के संबंध में उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी ग्राम छितौनी पोस्ट संडा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर राजकुमार चौधरी पुत्र रामनारायण जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है |

रामनारायण पुत्र हरीराम चौधरी निवासी ग्राम उदयपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि 14 जनवरी 2025 को मेरा बेटा राजकुमार चौधरी (उम्र 32 वर्ष ) घर से बस्ती आया था जोकि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद से घर नहीं पहुंचा, जिसके संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व सर्विलान्स सेल टीम बस्ती द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी हेतु किये जा रहे जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के क्रम में NH-28 के किनारे सबदेईया कला के पास गुमशुदा राजकुमार की एक मोटर साइकिल गाड़ी नंबर UP 51 BR 7115, एक काला बैग व एक पर्स बरामद हुआ जिस पर गुमशुदा व्यक्ति के परिजन एवं उनके मिलने-जुलने वालों ने राजकुमार चौधरी की अपहरण करने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन आदि किये जाने के संबंध में उच्चाधिकारीगण को ज्ञापन दिया जा रहा था । गुमशुदा व्यक्ति राजकुमार चौधरी को 18 जनवरी 2025 को जनपद मथुरा से सकुशल बरामद कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |

बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मैं बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब पच्चास लाख लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें मुझे हानि हो गया था जोकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग की जा रही थी जिसके कारण मैं स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर चला गया व ट्रेन पकड़कर वहाँ से जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया था | मैं अपना मोबाइल सबदेईया कला में बंद बदं कर जनपद मथुरा में पहुँचने के बाद मोबाइल से सिम भी निकाल कर फेंक दिया था जिससे लोगों को यह विश्वास हो गया कि मेरा अपहरण हो गया है, जिसके संबंध में घर पर सूचना देने से जिन लोगों को पैसा वापस देना है उन लोगों की सहानुभूति मिल जायेगी और वे सभी कुछ समय तक पैसा वापस मांगना बंद कर देंगे | मैं यही बातें सोच कर मथुरा रेलवे स्टेशन से कोर्ट एरिया पहुंच कर वहाँ से अपने परिजनो को फोन किया था।

बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी द्वारा जिन लोगों से रुपये लेकर ट्रेडिंग में पैसा लगाने की बात बताई गई जोकि निम्नवत है-
यश चौधऱी पुत्र गया प्रसाद 4 लाख रुपये, अमन चौधरी पुत्र जगदीश 3 लाख रुपये , जगदीश चौधरी पुत्र शिवपूजन 2 लाख रुपये, सत्य प्रकाश उर्फ काजू पुत्र ओम प्रकास 1 लाख रुपये , सर्वेश पुत्र दीनानाथ 11 लाख 50 हजार रुपये , इंद्रासन पुत्र संतराम 52 हजार रुपये, उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर 15 लाख रुपये |
पुलिस टीम की की जांच के अनुसार पता चला कि बरामद व्यक्ति राजकुमार चौधरी के एक बैंक खाते से कुछ सालों में 16 करोड़ से ज्यादा का ट्रानजेक्सन किया गया है और ट्रेडिंग में पैसे लगवाने का आइडिया जाने माने मोटीवेशवल य्ट्यूबर अभिनव बिंद्रा से सीखा था। पुलिस से मीडिया के पूछने पर कि कौन कौन राजकुमार चौधरी के साथ मिलकर ट्रेडिंग में पैसा लगवाता था तो पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है जो भी जानकारी मिलेगी मीडिया को समय से अवगत कराया जायेगा।
गुमशुदा की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह , प्रभारी एस0ओ0जी0 चन्द्रकान्त पाण्डेय व टीम , प्रभारी सर्विलान्स सेल शशिकान्त व टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक एखलाक अहमद थाना पुरानी बस्ती कान्सटेबल कृष्ण मोहन यादव, मनोज यादव, लिखित राजभर, महिला कान्सटेबल सोनी जायसवाल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती शामिल थे|

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv