• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया

BASTIBASTI

BASTI आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के नेतृत्व में वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से सम्बन्धित अभियुक्त शिव शक्ति प्रताप सिंह

उर्फ कक्कू सिंह पुत्र हरिगोविन्द सिंह ग्राम बेलहरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को पंचायत भवन वाल्टरगंज से दिनांक-

20.01.2025 को समय करीब 14.22 बजे कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा

आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

भोपाल में 2 दिन पहले हुई ओपन स्टेट एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में डिप्टी कलेक्टर विनोद सोनकिया ने 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौका दिया।

उनकी रेस 10-20 नहीं, बल्कि करीब 200 एथेलेटिक्स से थी। इनमें हर उम्र के एथेलेक्टिस थे, लेकिन 53 साल उम्र में भी सोनकिया ने सबको मात देकर गोल्ड हासिल कर दिया।

अब वे नेशनल में दौड़ेंगे। इसकी तैयारी वे टीटी नगर स्टेडियम में रोज सुबह 18 से 22 साल उम्र के एथेलेक्टिस के साथ कर रहे हैं।

कभी वे बचपन में अपने गांव के खेल मैदान में गड्‌ढों की वजह से रेस पूरी नहीं कर पाए थे, लेकिन जब दौड़े तो मेडल्स की झड़ी लगा दी।

इस बीच 17 साल का ब्रेक और फिर कमबैक की उनकी कहानी भी दिलचस्प है।

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive