BASTI पुलिस द्वारा 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
BASTI प्रभारी निरीक्षक हरैया के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19.01.2025 को 05 नफर वारंटियों
1.सुग्रीव पुत्र रामनिरंजन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी मधवापुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
2.राजेश पुत्र माता प्रसाद उम्र करीब 55 वर्ष निवासी पनेरा भारी थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
3.विक्कू उर्फ लक्ष्मी शंकर पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नरायनपुर मिस्र थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
4.लल्लू पांडे पुत्र शीतला प्रसाद उम्र करीब 50 निवासी नरायनपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
5.बसंत पुत्र सरजू प्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बसेवाराय थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive