BASTI गुमशुदा महिला को सकुशल किया गया बरामद

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
BASTI – पैकोलिया पुलिस द्वारा दिनांक 14.01.2025 को थाना स्थानीय पर दर्ज गुमशुदगी से संबंधित गुमशुदा
को उसके रिश्तेदार कमलेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम धूसवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के साथ मुसहा चौराहे
बहद ग्राम मुसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती से समय 16.30 बजे बरामद किया गया।जिसके जरिए दूरभाष
परिजनों को सूचना दी गई। गुमशुदा को उसके पिता राकेश कुमार पुत्र राम खेलावन सा0 भैसराजा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट सोमवार को दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। सेशन जज अनिर्बान दास ने 162 दिन बाद 18 जनवरी को संजय को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। संजय को उम्रकैद या फांसी हो सकती है।
संजय को सुबह करीब 10:15 बजे जेल से कोर्ट लाया गया। कोर्ट और आसपास के इलाके में सुरक्षा के लिए 2 डिप्टी कमिश्नर, 5 असिस्टेंट कमिश्नर, 14 इंस्पेक्टर, 31 सब-इंस्पेक्टर, 39 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 299 कॉन्स्टेबल और 80 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं।
कोर्ट के फैसले से पहले दोपहर 12.30 बजे संजय रॉय का बयान सुना जाएगा। संजय पीड़ित के पिता की तरफ से उठाए गए कुछ सवालों का भी जबाव देगा। इसके बाद सजा का ऐलान होगा। संजय रॉय की सजा के लिए 160 पेज का फैसला लिखा गया है।
संजय को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी पाया गया है। इसके तहत 10 साल से आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive