• Sun. Apr 20th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

BASTI BASTI

 BASTI आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

BASTI  – थाना कलवारी पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 से संबंधित दुष्कर्म के आरोपी शिवम

पुत्र श्रवण कुमार साकिन सिरसी थाना धनघटना जनपद सन्तकबीर नगर को दिनांक 18.01.2025 को समय

14.40 बजे अक्सड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

महाकुंभ मेले में साधु, संत, महंत महामंडलेश्वर और कल्पवासी साधकों की हो रही उपेक्षा से साधु-संतों में गुस्सा बढ़ रहा है। शुक्रवार देर शाम बड़ी संख्या में साधु-संत और महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि से मिले। साधु-संतों ने कहा- जिस प्रकार महाकुंभ को लेकर व्यवसायीकरण किया जा रहा है।

पवित्र संगम क्षेत्र से साधु संतों और श्रद्धालु भक्तों को दूर करके व्यवसायिक फाइव स्टार टेंट और प्रशासनिक अधिकारियों विभागों के डाक बंगले बना दिए गए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के रिश्तेदार संबंधी संगम का पर्यटन कर रहे हैं। इससे संगम क्षेत्र की पवित्रता, मर्यादा, आध्यात्मिक, अलौकिकता पर प्रभाव पड़ा है।

CM और PM को भेजेंगे पत्र यतींद्रानंद ने कहा कि महाकुंभ मेला यह धार्मिक आध्यात्मिक साधु संत देवताओं और श्रद्धालु भक्तों की आराधना का मेला है। वर्तमान सरकार और प्रशासन ने इसकी धार्मिकता और आध्यात्मिकता से खिलवाड़ किया है आधा मेला समाप्त होने के बाद अभी तक साधु संतों के शिविरों में शौचालय पानी स्वच्छता बिजली आदि का प्रबंध नहीं हो सका है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

प्रशासन का पूरा ध्यान वीआईपी एवं व्यवसायिक लोगों के प्रबंधन पर है। साधु संत और अखाड़ों की व्यवस्था के प्रति प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है। जल्दी ही इस पर कोई बड़ी बैठक करके 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच विरोध प्रदर्शन एवं एक दिवसीय सामूहिक धरना दिया जायेगा।

https://x.com/chanakyalivetv