जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख –
दिनांक 14 जनवरी 2025
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
BASTI : उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जनपद में सिल्ट सफाई एवं नहरों के संचालन का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होने बस्ती शाखा के कि0मी0 160.868 के टेल भाग से निकलने वाली महुली राजवाहा एवं महुली राजवाहा के कि0मी0 0.700 से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर को देखा। ऊंचगांव माइनर की लंबाई 2.650 कि0मी0 एवं सीसीए 265 हे0, डिस्चार्ज 8.85 क्ूयसेक है।
BASTI
मंत्री द्वारा स्थानीय कृषकों व ग्रामीणो से नहर के पानी से सिंचाई के सम्बन्ध में कृषको से वार्ता किया। कृषकों द्वारा बताया गया कि समय से पानी की उपलब्धता एवं समुचित सिंचाई सुविधा मिल रही है। मंत्री द्वारा स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु बस्ती शाखा व महुली राजवाहा नहर के दाहिनी पटरी को चौड़ा करते हुये सोलिंग का कार्य कराने व निरीक्षण स्थल ऊंचगांव माइनर के शीर्ष भाग व महुली राजवाहा नहर पर लाइनिंग के कार्य को कराने हेतु परियोजना यथाशीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
BASTI
मंत्री द्वारा नहरो से तालाबो को जोड़कर सिंचाई की सुविधा के सम्बन्ध जानकारी मांगी गयी, जिसपर अधिशासी अभियंता, राकेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि महत्वाकांक्षी योजना नहर से तालाबों को जोड़कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जनपद बस्ती में 5 अदद तालाबों को चिन्हित किया गया है, जिसमें ऊंचगांव माइनर के टेल भाग को नारियाव ताल से जोड़कर लगभग 300 हे0 क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कृषको को सिंचाई का भरपूर लाभ मिल सकेगा।मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों की परियोजना अतिशीघ्र तैयार करते हुए यथोचित कार्य सम्पन्न किये जाये, जिससे स्थानीय जनता को सिंचाई व आवागमन का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व कृषकगण उपस्थित रहें।