थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वाले एक अदद 12 चक्का ट्रक से 21 गोवंशीय पशु की बरामदगी किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: BASTI U.P.
बस्ती-पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपदीय नाकाबंदी योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट व चेकिंग की व्यवस्था करायी गयी है
इसी क्रम में थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2025 को गोवंशीय पशुओं को लाद कर रामजानकी मार्ग से ट्रक संख्या UP50AT9435 से ले जाये जा रहे ट्रक को घेराबन्दी कर कटरिया चाँदपुर बन्धा पर ग्राम चाँदपुर के पास से पकड़ा गया।
BASTI
मौके से गौवंशीय पशुओं की बरामदगी करते हुए नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण व इलाज कराकर उनको उचित देखभाल के लिये रमना तौफीर गौशाला को दिया जा रहा है।
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialivehttps://www.facebook.com/chanakyanewsindialive