BASTI हत्या से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या के संबंध में थाना पैकोलिया से संबंधित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1- राजेंद्र कुमार पुत्र राम लखन निवासी ग्राम जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती | 2- राम गणेश वर्मा राम लखन निवासी ग्राम जीतीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती | को परसागना मोड़ से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
गले में अजगर लपेटा, नरमुंड की माला पहनी:महाकुंभ में नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई, शिव आराधना के साथ गुरुबाणी का कर रहे पाठ
प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई (छावनी प्रवेश) भव्यता के साथ निकाली जा रही है। झांकी में शिव के रूप में कलाकार ने गले में अजगर लपेट रखा है। नरमुंड की माला पहन रखी है। इसमें 500 से ज्यादा साधु-संत शामिल हैं। जो शिव आराधना के साथ गुरुबाणी का पाठ करते हुए चल रहे हैं।
पेशवाई मुंशी राम बगिया, मुठ्ठीगंज से रवाना हुई। इस दौरान जगह-जगह फूल बरसा कर साधु-संतों का स्वागत किया जा रहा है। लोग साधुओं के साथ सेल्फी ले रहे हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद संत संगम की रेती पर जप-तप करेंगे। 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में करीब 50 करोड़ लोग आएंगे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24