basti यातायात पुलिस जनपद बस्ती द्वारा बेतरतीब लगाये गये ठेलों को तरीके से लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
22.09.2024
बस्ती| क्षेत्राधिकारी यातायात बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा शास्त्री चौक चौराहे पर लगाए गए फल के ठेलों को सड़क से दूर कर अतिक्रमण हटाया गया एवं ऑटो चालकों को यातायात नियमों के बारे में एकत्रित कर समझाया गया तथा यह भी अवगत कराया गया कि ऑटो चालकों के पास लाइसेंस होना बहुत आवश्यक है, सड़क के बीच में सवारी उतारने व चढ़ाने हेतु समझाया गया कि सवारी को रोड से हटकर उतारे व बैठाये जिससे अन्य को कोई असुविधा न हो।