BASTI टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिलाया गया शपथ
जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक 08 जनवरी 2025
बस्ती : मण्डल को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेजी लाने के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न किया गया। यह अभियान विगत 07 दिसम्बर से 24 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य टीबी के उन्मूलन में तेजी लाना है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयूष विभाग के अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग लिया जाय।
उन्होने कहा कि खासी, बुखार, रात में पसीना आना, मुॅह से खून आना, वजन कम होना, भूख ना लगना, गर्दन में गिल्टी व गॉठ, बाझपन आदि टीबी के लक्षण है। बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्षों से उन्होने कहा कि विभागों में उपस्थित समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों में उक्त लक्षण पाये जाने पर तत्काल स्क्रिनिंग व जॉच कराया जाय। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से उक्त लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रिनिंग करायी जाय।
उन्होने यह भी कहा कि टीबी के मरीजो को पोषण पोटली, मुॅगफली, भूना चना, गुड, तिल, गजक, बोनबीटा उपलब्ध कराया जाय। उन्होने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग भी कम से कम दो मरीजो को पोषण पोटली उपलब्ध कराये। इसके लिए उन्होंने स्वयं सहायता समूह का सहयोग लेने के लिए कहा। बैठक के अन्त में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24