BASTI कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत दिनांक 03.01.2025 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा मंगल बाजार स्थित बालक रामदेव सर्राफ के संचालक श्री गौरव भारत से अनुरोध कर कुल 06 अदद सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। मनोबल बढ़ाने व इस उत्कृष्ट कार्य हेतु गौरव भारत को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिह, व0उ0नि0 एखलाख अहमद व ओ0पी0 मिश्रा प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया तथा आसपास के लोगों से अपने घर व दुकानों पर कैमरा लगवाने की अपील की गयी।
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज आंदोलनकारी किसानों की महापंचायत होगी। यहां किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से बातचीत के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। डल्लेवाल मंच पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे।
इसी बीच बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास किसानों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह बस मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के लिए जा रही थी। कई किसान गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर, किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर पर महापंचायत में जाने वालों को रोका जा रहा है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो फेस रीड कर सकते हैं।
जींद में बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी की धारा 144) लागू की गई है। इसके साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यहां 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।