• Fri. Jan 3rd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI शिक्षकों को “डिजीटल वारियर” बनने हेतु प्रेरित किया गया

BASTIBASTI

BASTI  शिक्षकों को “डिजीटल वारियर” बनने हेतु प्रेरित किया गया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- पुलिस महानिदेशक, लखनऊ (उ0प्र0) द्वारा चलाये गये अभियान “डिजीटल वारियर” के तहत थाना पुरानी बस्ती व साइबर सेल बस्ती द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर विद्यालय/डिग्री कालेज के छात्रों को जागरूक करने के साथ शिक्षकों को “डिजीटल वारियर” बनने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर थाना पुरानी बस्ती से थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा उ0नि0, साइबर सेल प्रभारी के साथ का0 तथा विद्यालय/डिग्री कालेज के शिक्षकगण मौजूद रहे।

भोपाल से 40 साल बाद पीथमपुर भेजे गए यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे को जलाने का यहां विरोध हो रहा है। आंदोलनकारियों में शामिल राजकुमार रघुवंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पास ही में खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

BASTI हत्या का प्रयास करने से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

BASTI सोनहा द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर चेकिंग

https://x.com/chanakyalivetv

इससे भड़के आंदोलनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया है। उधर, बस स्टैंड पर चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है। यहां मौजूद महिलाओं ने चूड़ियां इकट्‌ठा कर जनप्रतिनिधियों को भेजने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *