BASTI सोनहा द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर चेकिंग

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- एंटी रोमियो टीम थाना सोनहा द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर चेकिंग किया गया तथा महिलाओं/ बालिकाओं को महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी देकर शासन-प्रशासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर जैसे- 1090, 181,112,1076,1098,108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया।
PUNJAB मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ
BASTI अवैध एक रिवाल्वर चार जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
BASTI शेल्टरहोम पचपेडिया एवं पुराना डाकखाना का निरीक्षण
BASTI निर्माणाधीन क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
MAU मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, छापेमारी की कार्यवाही
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है। ये सब केंद्र सरकार का एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि अगर BSF ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखती है, तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। हमने कई बार केंद्र सरकार को इस बारे में बताया है। केंद्र जो भी फैसला लेगा हम उसे मानेंगे। हम केंद्र को एक विरोध पत्र भी भेजेंगे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
9yrfbe
i5fc7s
ut8zlp
ker0tb
I appreciate, cause I found exactly what I was looking for. You have ended my four day long hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye
ye6i42
yibxjn