• Thu. Jan 2nd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI अवैध एक रिवाल्वर चार जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI BASTI

 BASTI अवैध एक रिवाल्वर चार जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा लिए एक अभियुक्त सूरज मिश्रा पुत्र श्री स्व0 उमाशंकर मिश्रा सा0 मल्लुपुर थाना छावनी बस्ती को चौकड़ी टॉल प्लाजा थाना छावनी से गिरफतार कर अभियोक्त के पास से एक रिवाल्वर चार जिन्दा कारतूस बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जमीन आवंटन का काम शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए डॉ. सिंह के परिवार को कुछ जगहें सुझाई हैं।

परिवार की तरफ से जगह का चुनाव हो जाने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, गांधी-नेहरू परिवार की समाधियों के नजदीक ही डॉ. सिंह का स्मारक बनाए जाने की संभावना है।

स्मारक के लिए एक-डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है। इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने राजघाट और उसके आसपास का दौरा भी किया है।

नई पॉलिसी के मुताबिक, जमीन आवंटन किसी ट्रस्ट को ही किया जा सकता है। इस वजह से पहले ट्रस्ट का गठन करना होगा। जमीन के लिए आवेदन ट्रस्ट ही करेगा।

BASTI शेल्टरहोम पचपेडिया एवं पुराना डाकखाना का निरीक्षण

BASTI निर्माणाधीन क्षेत्रीय लघु सिंचाई प्रशिक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

MAU मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण, छापेमारी की कार्यवाही

LUCKNOW होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या

NEW DELHI देश में नए साल का जश्न

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *