• Mon. Dec 30th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI हत्या से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया

BASTIBASTI

BASTI हत्या से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

BASTI
BASTI

बस्ती- प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर के नेतृत्व में अतिरिक्त निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ वाछित अभियुक्ता पूनम पत्नी रामजनम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी जटवलिया थाना

PRAYAGRAJ होमगार्डों की बसों को हरी झंडी दिखकर डीएम ने किया रवाना

BASTI अंतर्गत निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा- केरल मिनी पाकिस्तान है। राहुल और प्रियंका गांधी मुस्लिमों की वजह से वहां से चुनाव जीतते हैं।

राणे ने रविवार को पुणे जिले के पुरंदर की रैली में कहा- राहुल-प्रियंका को सभी आतंकवादी वोट देते हैं। यह सच है, आप पूछ सकते हैं। वे आतंकवादियों को अपने साथ लेकर सांसद बने हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

राणे ने कहा- राहुल और प्रियंका के चुनाव जीतने पर जो भी कहा वो वायनाड के भाजपा नेताओं ने भी कहा। आप किसी से भी पूछ सकते हैं। राहुल-प्रियंका का समर्थन करने वाले लोग कौन हैं? कौन से संगठन उनका समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस सामने आकर कह सकती है कि हम गलत हैं? क्या वे कह सकते हैं कि चुनावों में राहुल और प्रियंका का एक भी आतंकवादी संगठन ने समर्थन नहीं किया? हम और सबूत देंगे। मैंने जो कुछ भी कहा वह तथ्यों पर आधारित था।

परसरामपुर जनपद बस्ती व एक बालिका बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर कुशमौरघाट पुलिया के पास से दिनाक 30.12.2024 को समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *